आउटफिट के साथ ही सही इयररिंग से भी आपका लुक बेहतर होता है। फैशन स्ट्रीट में आजकल ज्यमेट्रिक, पॉम-पॉम, स्टड्स, चंकी झुमके, हूप्स, इयरकफ जैसे इयररिंग्स छाए हुए हैं। आउटफिट कोई भी हो, उसके मुताबिक सही इयररिंग का चुनाव करें तो लुक पूर्ण लगता है। फैशन स्ट्रीट में आजकल ज्यमेट्रिक, पॉम-पॉम, स्टड्स, चंकी झुमके, हूप्स, इयरकफ जैसे इयररिंग्स छाए हुए हैं लेकिन किसी भी इयररिंग को पहनने से पहले अपने चेहरे के शेप का ज़रूर ध्यान रखें।
फ्लोरल डायमंड स्टड इयररिंग ओवल फेसकट पर खूब जंचते हैं। इन्हें ट्राई करें।
हूप्स स्क्वेयर फेसकट पर आकर्षक लगते हैं। हूप्स से चेहरा छोटा दिखाने में मदद मिलेगी।
राउंड फेस पर इन सिल्वर झुमकियों को ट्राई करें। इस पर थिन और मीडियम चौड़ाई वाले इयररिंग ठीक रहते हैं।
लंबे चेहरे पर डायमंड हूप्स या डैंग्लिंग अच्छे लगते हैं। ऐसे चेहरे पर ओवसाइज्ड़ हूप्स को ज़रूर ट्राई करें।
लॉन्ग इयरकफ सभी फेसकट्स पर जमते हैं।
आरोग्य
इयररिंग से निखारें खूबसूरती