YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पंजाब यूनिवर्सिटी का हो रहा भगवाकरण, कैप्टन और प्रकाश सिंह बादल जिम्मेदार: आप पार्टी 

पंजाब यूनिवर्सिटी का हो रहा भगवाकरण, कैप्टन और प्रकाश सिंह बादल जिम्मेदार: आप पार्टी 

नई दिल्ली । आप नेता हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाया है कि पंजाब यूनिवर्सिटी का भगवाकरण करने का प्रयास जारी है। इससे पंजाब की संस्कृति को खतरा हो गया है। आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाया है कि पंजाब यूनिवर्सिटी का भगवाकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। बदलाव के नाम पर एक विशेष विचारधारा से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाया जा रहा है और इसी तरह की सामग्री छात्रों के सामने परोसने की तैयारी चल रही है। इससे पंजाब की संस्कृति को खतरा पैदा हो गया है। इस भगवाकरण के लिए पंजाब की वर्तमान सरकार और प्रकाश सिंह बादल जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो पंजाब की विरासत को संभालने की कोशिश की जाएगी। पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी देश की पुरानी और सांस्कृतिक पहचान रखने वाली यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 1882 में लाहौर में हुई थी और यह पंजाब की विरासत है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में पंजाबी विरोधी व्यक्ति को वाइस चांसलर बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा वाइस चांसलर ने लंबे समय से चुनाव नहीं करवाए और यूनिवर्सिटी से संबंधित फैसले अपने स्तर पर किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है।
 

Related Posts