वाशिंगटन । अंतरिक्ष की यात्रा कर इतिहास रचने वाले अरबपति बिजनसमैन रिचर्ड ब्रैनसन 70 साल की अवस्था में एक नया सपना देख रहे हैं। रिचर्ड ब्रैनसन अब चांद के पास एक होटल खोलना चाहते हैं। अंतरिक्ष में पर्यटन को बढ़ावा देने में महारत हासिल करने वाले अरबपति अंतरिक्षयात्री ब्रैनसन ने कहा कि आने वाले समय में उनके ग्राहकों को स्पेस में सफर के दौरान कई सहूलियतों का फायदा मिलने जा रहा है।
रिचर्ड ब्रैनसन ने वादा किया कि आने वाले समय में स्पेस में जाने के लिए उनकी कंपनी वर्जिन गैलक्टिक की ओर से लिया जाने वाला टिकट का खर्चा भी काफी कम हो जाएगा। अभी जिस तरह की यात्रा पर रिचर्ड ब्रैनसन गए थे, उसके एक टिकट की कीमत करीब 250,000 डॉलर है। यही नहीं वर्जिन का इरादा स्पेस की सीमा तक ही अब सीमित नहीं है। वह अब ऐसा अंतरिक्ष यान बनाना चाहती है जो अधिक ऊंचाई और लंबे समय तक उड़ान भर सके।
ब्रैनसन ने अपने सपने के बारे में कहा क्या हम एक दिन हम चांद के पास एक होटल बनाने में सफल होंगे, जिसका सपना मैंने हमेशा से ही देखा है या क्या हम इसे करने के लिए अपने बच्चों पर छोड़ देंगे, हमें यह देखना होगा। उन्होंने कहा कि अगर मुझे अपने जीवन में समय मिला तो मैं इस होटल बनाने के सपने को एक दिन पूरा करूंगा।
उन्होंने आशा जताई कि उनकी अंतरिक्ष यात्रा से अब स्पेस टूरिज्म बढ़ेगा। वर्जिन के मालिक ने आशा जताई कि जब ज्यादा स्पेस प्लेन और रॉकेट उपलब्ध हो जाएंगे तो अंतरिक्ष यात्रा के टिकट में लगने वाला खर्च भी कम हो जाएगा। वर्जिन के सीईओ माइकल कोल्गलेजिअर ने कहा कि एक दिन हमारी कंपनी हर साल 400 अंतरिक्ष उड़ान संचालित करेगी। रिचर्ड ने इस सफर के दौरान प्लेन से ली गई तस्वीर ट्वीट की थी।
उन्होंने लिखा था स्पेस युग की नई सुबह में आपका स्वागत है। दुनिया के कई अरबपति सबसे पहले स्पेस का सफर करना चाहते थे लेकिन ब्रैनसन ने यह बाजी मार ली। इसके साथ ही स्पेस एक्सप्लोरेशन के साथ प्राइवेट स्पेस ट्रैवल का नया दौर भी शुरू होता दिख रहा है। खासकर तब जब कुछ ही दिन बाद जेफ बेजोस भी स्पेस की यात्रा करने वाले हैं।
वर्ल्ड
अंतरिक्ष की सैर के बाद अब चांद के पास होटल खोलना चाहते हैं रिचर्ड ब्रैनसन