धर्मशाला । मशहूर पंजाबी सूफी गायक मनमीत सिंह का शव पुलिस ने जिला कांगडा के धर्मशाला के करेरी इलाके से बरामद किया है यहां हो रही बारिश और भूस्खलन की वजह से उनकी मौत हो गई है। उनकी इस दर्दनाक मौत से हर कोई हैरान है माना जा रहा है कि उनकी मौत मलबे में दबने की वजह से हुई है मनमीत सिंह अपने भाई के साथ यहां घूमने आये थे
इस दर्दनाक हादसे के साथ ही सेन ब्रदर्स की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है। बताया जा रहा है कि सिंगर मनमीत सिंह घूमने के लिए पिछले दिनों धर्मशाला गए थे। बारिश और भूस्खलन की घटना के बाद से ही वह गायब हो गए थे। अब उनका शव कांगड़ा जिले में करेरी लेक इलाके में मिला है।
कांगड़ा जिले के पुलिस अधिकारी विमुक्त रंजन ने खुद पंजाबी सिंगर मनमीत सिंह की मौत की पुष्टि की है। मनमीत सिंह अपने भाई और चार दोस्तों के साथ घूमने के लिए धर्मशाला गए थे। वह पंजाब के अमृतसर के रहने वाले थे। उनका सिंगिंग ग्रुप सेन ब्रदर्स के नाम से काफी फेमस है। मनमीत सिंह पंजाब के फेमस सूफी गायक थे। भारत के साथ ही विदेशों में भी वह काफी फेमस थे। उनकी मौत की खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है
सिंगर मनमीत सिंह अपने भाई कर्णपाल और चार दोस्तों के साथ पिछले शनिवार को धर्मशाला गए थे। वहीं बुधवार को कांगड़ा में बादल फट गया था। इस घटना के बाद से ही वह लापता हो गए थे। उनका शव मंगलवार को करेरी लेक इलाके से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि रविवार को वह करेरी लेक के पास ही रुके थे। सोमवार को वहां से वापस लौटते समय जब वह एक गड्ढ़े को पार कर रहे थे तभी पानी के तेज बहाव की वजह से सिंगर मनमीत सिंह बह गए थे।
उनके भाई और दोस्तों ने मनमीत सिंह का मोबाइल नंबर न लगने पर स्थानीय लोगों के साथ उनकी तलाश शुरू की। अब उनका शव करेरी लेक इलाके में मिला है। वहीं सीनियर पुलिस अधिकारी ने भी जानकारी देते हुए कहा कि अमृतसर के रहने वाले फेमस सूफी सिंगर मनमीत सिंह करेरी लेक के पास लापता हो गए थे। राहत और बचाव टीम लगातार उनकी तलाश कर रही थी। मंगलवार देर शाम उनका शव लेक के पास से बरामद किया गया। उसके बाद उनके शव को धर्मशाला ले जाया गया।
उधर जिला कांगडा के शाहपुर के बोह (दरीणी) में अभी तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, व पांच लोग अभी भी लापता है, राहत एवं बचाव कार्य जारी है ।
रीजनल नार्थ
मशहूर पंजाबी सूफी गायक मनमीत सिंह का शव धर्मशाला में बरामद