YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हिमाचल स्कूल शिक्षा के जमा दो के घोषित परीक्षा परिणाम में कुल्लू के पुष्पेंद्र ने मारी बाजी

 हिमाचल स्कूल शिक्षा के जमा दो के घोषित परीक्षा परिणाम में कुल्लू के पुष्पेंद्र ने मारी बाजी

धर्मशाला  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज अपना जमा दो की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया कोरोना के प्रभाव के चलते इस बार जमा दो की परीक्षा के लिये बोर्ड ने आठ मापदंड निर्धारित किये उन्हीं के आधार पर छात्र परीक्षा में पास किये गये।
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश में बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम 92.77 फीसदी रहा है। कुल्लू के पुष्पेंद्र ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं। दसवीं कक्षा की तरह 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट भी बाद में जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 3679 बच्चों ने 90 से 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। प्रदेश में कुल 1,00,799 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। 93,438 विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि 702 की कंपार्टमेंट आई हैं। 2019 में 62.1 फीसदी तथा 2020 में 76.07 फीसदी परिणाम रहा था। इस बार 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम 92.77 रहा है।
इससे पहले बोर्ड ने 5 जुलाई को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था। हिमाचल प्रदेश में भी सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश 12वीं कक्षा के विद्यार्थी प्रमोट कर दिए गए हैं। 5 जून 2021 को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं।
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं में सामाजिक दूरी कायम रखने के लिए 2137 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड ने 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा 13 अप्रैल को ली थी लेकिन इसके बाद कोरोना के चलते परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं थीं। बता दें प्रदेश में 12वीं कक्षा का एक ही पेपर हुआ था, लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए बाकि विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।
 

Related Posts