YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

शरद पवार हैं उद्धव सरकार का ‘रिमोट कंट्रोल’ : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष  

शरद पवार हैं उद्धव सरकार का ‘रिमोट कंट्रोल’ : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष  

मुंबई । महाराष्ट्र में शिवसेना नीत उद्धव ठाकरे सरकार पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार को सरकार का ‘रिमोट कंट्रोल’ बताया। पटोले ने एक चैनल से बात करते हुए यह टिप्पणी की। राकांपा, शिवसेना के बाद एमवीए का दूसरा सबसे बड़ा घटक है। कांग्रेस एमवीए में तीसरी भागीदार है। यह पूछे जाने पर कि उन्हें मंगलवार को पवार के आवास पर क्यों नहीं बुलाया गया जब प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के एक समूह ने राकांपा प्रमुख से मुलाकात की, इस पर पटोले ने कहा, ‘यह बैठक राज्य सरकार और उसके समन्वय के लिए थी।
यह पार्टी स्तर की बैठक नहीं थी। वह (पवार) वास्तव में इस एमवीए सरकार का ‘रिमोट कंट्रोल’ हैं।’ इससे पहले दिन में, पटोले ने 2014 के विधानसभा चुनावों के संदर्भ में राकांपा पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी से सात साल पहले ‘धोखा’ हुआ था और अब वह इसे ध्यान में रखते हुए 2024 के आम चुनावों की तैयारी कर रही है। पटोले जाहिर तौर पर महाराष्ट्र में 2014 के विधानसभा चुनाव कांग्रेस से अलग होकर लड़ने के राकांपा के कदम का जिक्र कर रहे थे।
 

Related Posts