YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री बोले- ‘हम दो हमारा एक’ पर विचार करने का समय आ गया

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री बोले- ‘हम दो हमारा एक’ पर विचार करने का समय आ गया

जयपुर । कांग्रेस शासित राजस्थान की गेहलोत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने देश की बढती जनसंख्या को लेकर चिंता जताई औऱ कहा कि अब समय आ गया है कि देश एक परिवार में एक बच्चा यानी हम दो हमारे एक पर विचार करे। शर्मा ने कहा, ‘बढ़ती आबादी पूरे देश के लिए चिंता की बात है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हालही में जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसौदा तैयार किए जाने के बाद इसमुद्दे पर सियासी पारा चढ़ा है। बीच महामारी के दौर में चाहे टीकाकरण की बात हो, विकास की बात हो सब पर प्रतिकूल असर पड़ता है। समय आ गया है कि जब यह सोचना पड़ेगा कि हम अपने देश की आबादी को कैसे नियंत्रित रखेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को बेहतर चिकित्सा, शिक्षा, बेहतर जीवन यापन के साधन मिल सके।’
शर्मा ने कहा, ‘मैं तो कई मंचों पर कहा चुका हूं कि हम दो हमारे दो का नारा 25-30 साल पहले दिया गया था। अब समय आ गया है कि देश में हम दो हमारे एक का नारा होना चाहिए। मंत्री ने मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले में राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ राजनीतिक फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं लेकिन हमारा फार्मूला राजनीति नहीं देश हित का है।’
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘प्रस्तावित कानून को देखने के बाद उस पर टिप्पणी करेंगे। आज के समय में हमारे सामने ऐसा कोई कानून है भी नहीं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में पंचायत व स्थानीय निकायों में निर्वाचन, सरकारी कर्मचारियों के चयन व पदोन्नति में पहले ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू है।
 

Related Posts