YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

इंग्लैंड से मिली 3-0 की हार पर भड़के शोएब , अब कोई सितारा नहीं मिलेगा 

इंग्लैंड से मिली 3-0 की हार पर भड़के शोएब , अब कोई सितारा नहीं मिलेगा 

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम को मिली 3-0 की हार पर कहा कि यह बेहद शर्मनाक है , मैं इससे बुरी तरह आहत हूं। हार के बाद से ही पाक टीम निशाने पर है कई दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है कि इस टीम से तो अच्छी बांग्लादेश के दूसरे दर्जे की टीम होगी।  पाक टीम से इसलिए भी लोग भड़के हैं क्योंकि वह एक भी मैच नहीं जीत पायी और उसे 3-0 की हार का सामना करना पड़ा। 
अख्तर ने कहा, इस हार से आपकी फैन फॉलोइंग कम हो जाएगी (इस तरह के प्रदर्शन के बाद)। यदि बच्चे आपका अनुसरण नहीं कर रहे हैं तो आपको खेलने के लिए एक प्रेरक सितारा नहीं मिलेगा, आपको एक नया शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी या वसीम अकरम नहीं मिलेगा। अगर आप औसत व्यक्ति की तरह सोचते रहेंगे तो इसका परिणाम केवल औसत निर्णय और औसत प्रदर्शन ही रहेगा।  इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट आजकल बहुत गंभीर स्थिति में है। पीसीबी, प्रबंधन और टीम में एक बहुत ही निराशाजनक माहौल है। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मुझे नौकरी की जरूरत है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं आहत हूं। मैंने अपने देश के लिए यह खेल खेला है और मैंने सुनिश्चित किया कि मैं दौड़ूं और लोगों को उनके पैसे का मूल्य मिले पर दुर्भाग्य से अब ऐसा नहीं हो रहा है क्योंकि औसत दर्जे वाले लोग प्रबंधन में बैठे हैं। 
 

Related Posts