नई दिल्ली । महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुरानी दिल्ली के चारों विधानसभा में साइकिल यात्रा निकाली। इसमें पेट्रोल-डीजल के साथ ही अन्य सामानों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी का विरोध जताया। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार से कोरोना के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे आम लोगों को महंगाई से राहत देने की मांग की। यह साइकिल यात्रा चांदनी चौक, बल्लीमारान, सदर बाजार और मटियामहल इलाके में निकली। पहली साइकिल यात्रा लालकिला से शुरू होकर फतेहपुरी पर संपन्न हुई। इसमें चांदनी चौक के जिलाध्यक्ष मो उस्मान के साथ ही दिल्ली कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया के चेयरमैन राहुल शर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। दूसरी यात्रा, सदर बाजार के बारा टूटी से शुरू होकर इंद्रलोक तक निकली। इसका नेतृत्व सदर बाजार के पूर्व विधायक राजेश जैन व आनन्द पर्वत की निगम पार्षद प्रेरणा सिंह ने किया। तीसरी यात्रा ईदगाह से नबी करीम तक निकली। जिसका नेतृत्व दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून युसूफ ने किया। चौथी मटिया महल के हौजकाजी से तुर्कमान गेट निकली। इसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। यात्रा में शामिल लोग "बंद करो तेल का खेल-जनता को राहत दो' व "दिल्ली में पेट्रोल 100 के पार, केजरीवाल-मोदी दोनों मिलकर कर रहे हैं जनता पर प्रहार' जैसे स्लोगन लिखे प्लेकार्ड लिए हुए थे। फतेहपुरी मस्जिद में विरोध यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए मो उस्मान ने कहा कि एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार की घोर लापरवाही के कारण दिल्ली वाले कोरोना इलाज के दौरान आक्सीजन, बेड व दवाओं के लिए जूझते रहे। इसके चलते हजारों लोगों को जान चली गईं। अब ये तानाशाह सरकारें महंगाई के माध्यम से जनता का खून चूसने में लगी है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली कांग्रेस नेताओं ने निकाली साइकिल यात्रा