YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सीएम केजरीवाल ने बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीनेशन का किया शुभारम्भ

 सीएम केजरीवाल ने बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीनेशन का किया शुभारम्भ

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो रोज नए कदम उठा रही है, उसी दिशा में आज एक और कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पश्चिम विहार स्थित पालीक्लिनिक पर न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन (पीसीवी) का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि बच्चों को न्यूमोनिया, मैनिनजाइटिस, सेप्सिस आदि कई गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए दिल्ली में आज से न्यूमोकोकल वैक्सीन लगना शुरु हो गया है। यह टीका बहुत महंगा है, पर सभी सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरी में यह टीका मुफ्त लगेगा। एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि अभी स्कूल खोलने का कोई विचार नहीं है। जब तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक हम बच्चों के साथ कोई खतरा मोल नहीं ले सकते हैं। 
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बच्चों को गंभीर बीमारियों और मौत के खतरे से बचाने के लिए दिल्ली सरकार आज से 600 केंद्रों पर मुफ्त में यह कार्यक्रम शुरू कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन का शुभारम्भ के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज पश्चिम विहार के इस पॉलीक्लिनिक में हम लोगों ने बच्चों को जो टीके लगाए जाते हैं, उसके लिए एक नए किस्म के टीके की शुरुआत की है। अभी तक दिल्ली में 12 बीमारियों के टीके बच्चों को लगाए जाते हैं। आज से यह न्यूमोनिया के लिए टीका लगाया जा रहा है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों की निमोनिया की वजह से मृत्यु हो जाया करती थी। अब यह जो नए किस्म की वैक्सीन आई है, इसके लगने के बाद न्यूमोनिया की वजह से बच्चों की मृत्यु नहीं हुआ करेगी। यह वैक्सीन केवल न्यूमोनिया नहीं, बल्कि मैनिनजाइटिस समेत कई बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा करेगा। अभी आज हमने पहला इंजेक्शन लगाया है। पूरी दिल्ली में इस तरह के करीब 600 सेंटर हैं। जहां पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जाती है। कल से यह वैक्सीन सभी 600 सेंटर पर बच्चों को लगनी शुरू हो जाएगी। यह इंजेक्शन बहुत महंगा है। डेढ़ हजार से छह हजार के बीच में इसका एक इंजेक्शन आता है और एक बच्चे को तीन इंजेक्शन लगाए जाते हैं। इसलिए एक आम आदमी के लिए इस इंजेक्शन को लगवा पाना बड़ा मुश्किल है। लेकिन दिल्ली सरकार यह सारे इंजेक्शन बच्चों को निशुल्क लगाएगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली सरकार जो रोज नए कदम उठा रही है, यह उसी दिशा में एक और कदम है, जिससे लोगों को फायदा मिलेगा। 
एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर वैक्सीन की रफ्तार काफी तेज है। जैसे ही हमें वैक्सीन मिलती है, वैसे ही हम लगा देते हैं। जितना हमें मिलता है, हम उतना वैक्सीन लगाते जा रहे हैं। स्कूल खोलने के सवाल पर सीएम ने कहा कि हम कोरोना के संभावित तीसरी लहर का अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड देख रहे हैं कि तीसरी लहर आने की संभावना है। इसलिए जब तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक हम बच्चों के साथ कोई खतरा मोल नहीं ले सकते हैं। इस दौरान मौजूद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह वैक्सीन बहुत महंगा है, जिसकी कीमत आमतौर पर एक निजी अस्पताल में लगभग 1,500 से 6000 रुपए होती है। बच्चों को गंभीर बीमारियों और मौत के खतरे से बचाने के लिए दिल्ली सरकार 600 केंद्रों पर मुफ्त में यह कार्यक्रम शुरू कर रही है।
- न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन के बारे में-
- पीसीवी छोटे बच्चों में निमोनिया के जोखिम को कम करेगा और उन्हें अस्पताल का चक्कर लगाने से छुटकारा दिलाएगा।
- बच्चे को वैक्सीन की तीन खुराकों में दी जाएगी, जो डेढ़ महीने की उम्र, साढ़े तीन महीने की उम्र और 9 महीने की उम्र में दी जाएगी।
- न्यूमोकोकल रोग दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों में रुग्णता और मृत्यु दर का प्रमुख कारण हैं और पीसीवी ऐसे बच्चों की सुरक्षा करेगा।
 

Related Posts