दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि 16 जून को भारत से होने वाले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम भारत को हरा नहीं सकती। हरभजन ने कहा कि इसका कारण कप्तान सरफराज अहमद की टीम के पास अनुभव और क्षमता दोनो की कमी होना है। हरभजन ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘पाक की फॉर्म अच्छी नहीं है और उनके पास अनुभव भी नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘पहले पाक टीम को हराना काफी मुश्किल होता था पर वर्तमान पाक टीम इतनी कमजोर है कि 10 में से 9 बार टीम इंडिया उसे हरा सकती है।’ इस गेंदबाज ने कहा कि पहले पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में भारतीय टीम पर काफी दबाव होगा। उन्होंने कहा, 'जब दो तगड़ी टीमों का मुकाबला होता है तो मजबूत टीम को हमेशा असफल होने का डर होता है। पाक के खिलाफ न हारने का दबाव बहुत ज्यादा होता है। मैं जानता हूं कि पाकिस्तान के खिलाफ हारने के बाद भारत में क्या होता है।'
उन्होंने कहा, 'लोग बाकी मैचों को याद नहीं रखते पर पाक के मैच की हर चीज उन्हें याद रहती है, वहीं पाक के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है। अगर वह भारत के खिलाफ जीत हासिल कर लेता है तो यह उनके लिए बोनस होगा। दूसरी ओर अगर भारत वह मैच हार जाता है तो यह हमारे लिए काफी नुकसानदेह होगा।' 16 जून को भारत और पाक के बीच होने वाले मैच के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने कहा, 'मौजूदा भारतीय टीम काफी अनुभवी है और कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो काफी समय से साथ खेल रहे हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के पास कुछ युवा और रोमांचक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।' यूनिस ने कहा कि इसका दूसरा पहलू भी है। उन्होंने कहा, 'एक पहलु यह है कि युवा खिलाड़ी दबाव को नहीं समझ पाते हैं।'
स्पोर्ट्स
भारत को हरा नहीं सकती पाक टीम : हरभजन