YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भूटिया का रिकॉर्ड तोड़ने छेत्री को चाहिये एक मैच

भूटिया का रिकॉर्ड तोड़ने छेत्री को चाहिये एक मैच

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि वह इस समय सबसे पूरी तरह फिट हैं और अपने खेल का आनंद ले रहे हैं। छेत्री ने 107 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वह अपने मेंटर और पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया के साथ बराबरी पर हैं। उन्हें भूटिया का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए एक अंतररष्ट्रीय मैच खेलने की जरूरत है। छेत्री दिल्ली में भारतीय सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के किंग्स कप टूर्नामेंट के लिए शिविर के आखिरी दिन मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान छेत्री ने कहा कि मैं अपने जीवन में इस वक्त सबसे फिट हूं। यह भले ही अजीब है लेकिन यही सच है। मुझे लगता है कि मुझमें इस वक्त काफी समझ और अनुशासन है, यह मैं जोखिम लेने और ट्रेनिंग के संदर्भ में कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे कभी इतना समय नहीं मिला कि मैं इस बारे में विचार करुं कि मैंने क्या हासिल किया है। मुझे बस खुशी है कि मैं अपने देश के लिए खेलता हूं। सबसे अच्छी बात है कि मैं अपने खेल का आनंद ले रहा हूं। भारतीय फुटबॉलर ने कहा कि मैं कभी इस बारे में नहीं सोचता कि मैंने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं या मैंने कितने गोल किए हैं। यह मैं उस वक्त सोचूंगा जब मैं संन्यास ले लूंगा। मुझे गर्व होता है जब मेरे आस-पास के लोग मुझे याद दिलाते हैं कि मेरे नाम रिकॉर्ड है और अभी हम देश के इतिहास के बारे में बात कर रहे हैं। वहीं नए मुख्य कोच इगोर स्टिमैक के बारे में छेत्री ने कहा कि खिलाडिय़ों को कोच की रणनीति और तकनीकी जानकारी सबसे अच्छी लगी और हमने उसमें सुधार किया। स्टिमैक के प्रबंधन की खासियत है कि वह सबसे बात करते हैं, वह खुले विचारों के हैं। 
 

Related Posts