YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्व रिकार्ड की बराबरी के लिए सेरेना को करना होगा इंतजार

विश्व रिकार्ड की बराबरी के लिए सेरेना को करना होगा इंतजार

 फ्रैंच ओपन टेनिस में हार के बाद से ही 37 साल की अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के भविष्य को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रही सेरेना को अमेरिका की ही गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी कसोफिया केनिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के विश्व रिकार्ड की बराबरी का उनका इंतजार और बढ़ गया है। अब वह जुलाई में विम्बलडन में कोर्ट के रिकार्ड की बराबरी का प्रयास करेगी। सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम जनवरी 2017 में जीता था। इसके बाद गर्भवती होने के कारण उसने एक साल से अधिक का ब्रेक लिया। सेरेना की वापसी उम्मीद के अनुसार नहीं रही। इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से तीन टूर्नामेंट में वह शुरुआत में ही बाहर हो गयी हैं। इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में वह रिटायर हो गई जबकि मियामी और रोम में चोट के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। 

Related Posts