YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

लुईस की आक्रमक पारी से वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 4-1 से सीरीज जीती  टी20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने 

लुईस की आक्रमक पारी से वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 4-1 से सीरीज जीती  टी20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने 

जमैका । सलामी बल्लेबाज इविन लुईस की आक्रामक अर्धशतकीय पारी से वेस्टइंडीज ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हराकर 4-1 से सीरीज जीत ली है। इस मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी संभाल रहे निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लुइस ने इसे सही साबित करते हुए 34 गेंदों पर नौ छक्के लगाकर 79 रन बनाये थे। पूरन ने 18 गेंदों पर 31 रन बनाये। वेस्टइंडीज टीम ने इस प्रकार आठ विकेट पर 199 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एंड्रयू टाइ सबसे सफल गेंदबाज रहेद्य। उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिये। एडम जंपा और मिशेल मार्श ने दो-दो विकेट हासिल किये।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ विकेट पर 183 रन ही बना पायी। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान आरोन फिंच ने 34, मिचेल मार्श ने 31 और मैथ्यू वेड ने 26 रन बनाये। वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट लिये।
इस मैच में लुइस ने अपने 100 छक्के का आंकड़ा भी पार कर लिया। लुइस ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 42 पारियों में 101 छक्का लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने सब कम पारियों में 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनसे पहले क्रिस गेल ने साल 2017 में सिर्फ 49 पारियों में 100 वां छक्का लगाया था। लुइस टी20 क्रिकेट में 100 छक्के जड़ने वाले केवल सातवें खिलाड़ी हैं।
 

Related Posts