नई दिल्ली । देश की प्रमुख डिजिटल पेमेंट्स प्रोवाइडर कंपनी पेटीएम ने 16,600 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी को आवेदन भेजा है। इसमें 8,300 करोड़ रुपए के ताजा शेयर होंगे जबकि ओएफएस के जरिए 8,300 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की जाएगी। यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ कोल इंडिया लिमिटेड का था। 2010 में कंपनी ने इसके जरिए 15,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जुटाई थी। माना जा रहा है कि कंपनी का आईपीओ दिवाली के आसपास लाया जा सकता है। पेटीएम में वर्कशियर हैथवे इंक चीन के एएनटी ग्रुप और जापान के साफटबैक का निवेश है। नोएडा की इस कंपनी का मालिकाना हक वन97 कम्युनिकशन लिमिटेड के पास है। कंपनी का कहना है कि वह आईपीओ से मिलने वाली धनराशि का उपयोग अपने पेमेंट इकोसिस्टम को मजबूत बनाने और नए बिजनस इनिशिएटिव्स और अधिग्रहण के लिए करेगी। इस आईपीओ के लिए जेपी मार्गन, मार्गन स्टेनली, आईसीआईसीआई सिक्युरिटी आदि को बुकिंग रनिंग मैनेजर्स बनाया गया है। सेबी के पास फाइल किए गए डीआरएचपी के मुताबिक आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। कंपनी क्यूआईबी पोर्शन में से 60 फीसदी तक एंकर निवेशकों को अलॉट कर सकती है। इश्यू का 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स और 10 फीसदी रीटेल निवेशकों के लिए होगा। कंपनी ने कुछ हिस्सा कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व रखा है लेकिन इसकी जानकारी डीआरएचपी में नहीं दी गई है।
इकॉनमी
पेटीएम ने 16,600 करोड़ के आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन भेजा