नई दिल्ली । दिल्ली के गांधी नगर वर्ल्ड क्लास स्टेशन देश को समर्पित करने के बाद अब दिल्ली के रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की कवायद तेज हो गई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ ही बिजवासन, सफदरजंग, आनंद विहार, दिल्ली कैंट को भी एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड में लगातार बैठक का दौर जारी है। शनिवार को रेलवे बोर्ड के साथ रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों की बैठक हुई।
चाणक्यपुरी स्थित सफदरजंग रेलवे स्टेशन जल्द ही वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होगा। अति व्यस्त इलाके में स्थित इस रेलवे स्टेशन के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर शनिवार को एक बैठक भी हुई। रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार, अगले दो साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पश्चिमी दिल्ली के बिजवासन रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधा से लैस करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। री-डेवलपमेंट योजना के तहत इस स्टेशन का कायाकल्प करीब 350 करोड़ रुपयों से होगा। दो चरणों में यह स्टेशन बनेगा। एयरपोर्ट व दिल्ली मेट्रो से इस स्टेशन की कनेक्टिविटी होगी। एयरपोर्ट की तर्ज पर कॉमर्शियल स्पेस भी विकसित किया जाएगा, ताकि सफर के साथ यात्री शॉपिंग का मजा उठा सके। इस स्टेशन का डिजाइन स्पेन की कंपनी ने तैयार किया है।
रीजनल नार्थ
अब दिल्ली के स्टेशनों को चमकाने की तैयारी, रेलवे में बैठकों का दौर