नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। अब डीटीसी और क्लस्टर बसों में दिल्ली सरकार के ई-टिकटिंग एप ('वन दिल्ली' एप) से टिकट बुक करने पर किराये में 10 फीसदी की छूट मिलेगी। एप पर ई-टिकट लेने के अलावा बसों के आने का अनुमानित समय और इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने वाले चार्जिंग स्टेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं। अब तक कुल खरीदे गए टिकटों का लगभग छह फीसदी एप के माध्यम से ख़रीदा गया है। एप अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर बसों को मिलाकर लगभग 6750 बसें हैं। इसमें औसतन 49 लाख यात्री रोज़ाना यात्रा करते हैं। कोविड महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ई-टिकटिंग का प्रस्ताव किया गया था। अब ई-टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किराए में छूट का प्रस्ताव किया है। अनुमान है कि इस योजना के बाद ई-टिकटिंग को बढ़ावा मिलेगा।
रीजनल नार्थ
बसों में ई-टिकटिंग एप से टिकट लेने पर किराये में 10 फीसदी की छूट