YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) आदित्य धर की 'रात बाकी' में यामी गौतम और प्रतीक गांधी आएंगे नजर

(रंग संसार) आदित्य धर की 'रात बाकी' में यामी गौतम और प्रतीक गांधी आएंगे नजर


डायरेक्टर आदित्य धर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम और 'स्कैम 1992' के स्टार प्रतीक गांधी को साथ में लेकर जल्द ही फिल्म 'रात बाकी' लेकर आने वाले हैं। आदित्य धर साल 2016 से यह फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। पहले इस फिल्म में वे कटरीना कैफ और फवाद खान को कास्ट करने वाले थे, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इस लव स्टोरी ड्रामा पर काम बंद कर दिया गया था। अब आदित्य धर ने इस फिल्म को एक बार फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। अब वे इस फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी को कास्ट करने वाले हैं। फिल्म की स्टोरी आदित्य धर के बेहद करीब है। आदित्य इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर करने जा रहे हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि आदित्य इस फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। क्योंकि फिलहाल वे अपनी अगली फिल्म 'अश्वत्थामा' पर काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी। शादी के बाद 'रात बाकी' पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसमें यामी और आदित्य साथ में काम करेंगे। यामी और आदित्य 4 जून को शादी के बंधन में बंधे थे।


'हैप्पी बर्थ-डे मम्मीजी' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
शेफाली शाह अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'हैप्पी बर्थडे मम्मीजी' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में इस शॉर्ट फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। यह फिल्म शेफाली द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह फिल्म 23 जुलाई को रिलीज की जाएगी। शॉर्ट फिल्म रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट और लार्ज शॉर्ट फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है। शेफाली ने शॉर्ट फिल्म फर्स्ट पोस्टर शेयर कर लिखा, "कृपया मेरे बच्चे 'हैप्पी बर्थ-डे मम्मीजी' पर अपना आशीर्वाद बरसाएं, क्योंकि मैं एक नई 'दिशा' में विश्वास की एक बड़ी छलांग लगा रही हूं। 23/7/21 को लार्ज शॉर्ट फिल्म्स पर आपके लिए आ रही है।" "हैप्पी बर्थडे मम्मीजी" की कहानी एक महिला की भावनात्मक यात्रा है, जिससे हर दूसरी महिला रिलेट करेगी। शेफाली की इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में की गई है। 'समडे' के बाद यह शेफाली की दूसरी निर्देशित फिल्म है।
सिद्वार्थ शंकर/ईएमएस/19जुलाई2021
 

Related Posts