YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक आरंभ

आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक आरंभ

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा के लिए बैठक गवर्नर शक्तिकान्त दास के नेतृत्व में  सोमवार को शुरू कर दी है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एमपीसी नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करेगी। इससे पिछली दो मौद्रिक नीति समीक्षा बैठकों में केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में 0.25-0.25 प्रतिशत की कटौती की है। रिजर्व बैंक ने कहा कि एमपीसी की बैठक तीन, चार और छह जून, 2019 को होगी। छह जून को वेबसाइट पर एमपीसी बैठक के प्रस्ताव को डाला जाएगा। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह रिजर्व बैंक की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक है। कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने कहा कि रिजर्व बैंक को अर्थव्यवस्था में सुस्ती के मद्देनजर ब्याज दरों में कटौती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रमुख चुनौती नीतिगत दरों में कटौती को आगे बैंकों की जमा और ऋण दरों में स्थानांतरित करने की होगी। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन जारी रखने के लिए रिजर्व बैंक को नीतिगत दरों में कटौती के सिलसिले को जारी रखना चाहिए।

Related Posts