YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पृथ्वी, इशान सहित युवा खिलाड़ियों की धवन ने जमकर तारीफ की 

पृथ्वी, इशान सहित युवा खिलाड़ियों की धवन ने जमकर तारीफ की 

कोलंबो । श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और इशान किसन की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि इन दोनो ने शुरुआती 15 ओवरों में ही मैच बदल दिया था। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंकाई टीम को सात विकेट से हरा दिया था। धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 263 के तय लक्ष्य को केवल तीन विकेट खोकर 36.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। इस मैच में धवन और इशान ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। मैच के बाद कप्तान धवन ने कहा कि वह टीम के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
धवन ने मैच के बाद कहा कि हमारे टीम में अधिकतर खिलाड़ियों ने कम उम्र में खेलना शुरू कर दिया है। इसलिए अब वह अंतरराष्ट्रीय मैचों में आत्मविश्वास से खेलते हैं। ये खिलाड़ी अब परिपक्व हो गये हैं। विकेट पर थोड़ा टर्न है पर जिस तरह से हमारे स्पिन गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वह काफी अच्छा रहा है। जिसके कारण हमने मैच में पकड़ बनाई रखी। धवन ने साथ ही कहा कि जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो मुझे दूसरे छोर से इन युवा बल्लेबाजी को खेलते हुए देखना अच्छा लग रहा था। जिस तरह से हमारे युवा खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और उन्हें जो माहौल मिलता है उससे उनका मनोबल काफी ऊंचा रहा है। पृथ्वी और इशान की बल्लेबाजी ने 15वें ओवर में मैच को खत्म कर दिया था। धवन ने आगे कहा कि मैं शतक के बारे में सोच रहा था लेकिन स्कोर बोर्ड पर इतने अधिक रन नहीं थे। तो इसलिए मेरा पूरा ध्यान नॉट आउट रहने पर था। 
 

Related Posts