हर साल की तरह इस रमज़ान में भी मुंबई के राजनेता बाबा सिद्दीकी ने ग्रैंड इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सिने जगत के तमाम चमकते सितारे शामिल हुए। इस इफ्तार पार्टी की खासीयत यही है कि इसमें फिल्मी दुनिया के अलावा राजनेता और बड़े बिज़नेसमैन्स भी मौजूद रहते हैं। बहरहाल पार्टी में चार चांद लगाने का काम तो दबंग हीरो सलमान और किंग खान शहरुख ही करते हैं। यहां आपको बतला दें कि इस इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरुख आए तो जरुर लेकिन दोनों आपस में मिल नहीं पाए। अब मुलाकात नहीं हुई तो बात कैसे होगी और जब बात नहीं हुई तो हाथ मिलाने या गले मिलने की तो कोई बात हो ही नहीं सकती है। वैसे पार्टी में आए हज़ारों मेहमानों को इन दो नायाब सितारों के मिलने का ही इंतजार था। सभी उस पल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और सभी चाह रहे थे कि सलमान और शाहरुख जब मिलें तो वो अपने मोबाइल कैमरे में उन्हें कैद कर लें, क्योंकि इन दोनों सुपर स्टार्स को साथ देखने की हसरत तो सभी के दिलों में है। यहां सलमान और शाहरुख के मिलने की बात इसलिए भी हो रही है क्योंकि बाबा सिद्दीकी की ही वह इफ्तार पार्टी थी जिसमें दोनों ने अपनी वर्षों की दुश्मनी को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगा लिया था। वैसे इस इफ्तार पार्टी में सलमान अपने परिवार के साथ शाम से ही मौजूद दिखे। यहां अरबाज़ को पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ देखा गया। यूलिआ वंतूर भी यहां मौजूद थीं। सलमान की आंखें नम और लाल हो रहीं थीं, जिन्हें बहन अलवीरा पोंछ रहीं थीं और बतला रहीं थीं कि आज सलमान की तबीयत कुछ ठीक नहीं है। ऐसे में सलमान जाने लगते हैं, लेकिन बाबा सिद्दीकी उन्हें कुछ देर और रुकने का कहते हैं और सलमान मान जाते हैं। इसी बीच कैटरीना की एंट्री होती है जो कि सीधे सलमान के पास पहुंचती हैं। थोड़ी देर तक सलमान और कैटरीना साथ-साथ रहे और फिर सलमान पार्टी से चले गए। इसके कुछ मिनट बाद ही शाहरुख़ ने एन्ट्री की। इस प्रकार शाहरुख के देर से आने की वजह से दो सितारों का मिलन होते हुए फैंस नहीं देख पाए। इस तरह शाहरुख़ और सलमान की एक और शानदार मुलाकात होते-होते रह गई। यहां शाहरुख और कैटरीना प्यार से मिलते हुए जरुर दिखे। बताया जा रहा है कि शाहरुख ने उन्हें फिल्म ‘भारत’ की कामयाबी के लिए ढेर सारी दुआएं भी दीं हैं।