यह कौन नहीं जानता कि स्टार किड्स में तैमूर सोशल मीडिया के सबसे बड़े हीरो नजर आते हैं। जिन्होंने अब कैमरा फेस करना भी सीख लिया है। ऐसे में जब कभी भी किसी के बचपन की तस्वीर वायरल होती है, लोग यही कहते नजर आते हैं कि इसमें तैमूर जैसी बात नहीं। बहरहाल यहां बात हम 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' फिल्म से बॉलीवुड करियर शुरु करने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया की कर रहे हैं, जिन्होंने अपने बचपन का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तारा ने खुद के बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें वो गोलू-मोलू नजर आ रही हैं। अभिनेत्री तारा सुतारिया की बचपन की फोटो को देख अभिनेता अर्जुन कपूर को सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान की याद आ गई। दरअसल तारा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि "बटरबॉल बेबी।" इस पर अर्जुन ने कमेंट किया और लिख दिया "तैमूर"। अब लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या वाकई तारा सुतारिया बचपन में तैमूर जैसी ही दिखती थीं या फिर अर्जुन ने यूं ही उनके फोटो में तैमूर लिख दिया। जहां तक तारा सुतारिया के फिल्मों की बात है तो इन दिनों दो बड़ी फिल्में उनके पास हैं, जिनके प्रोजेक्ट को पूरा करने में वो व्यस्त हैं। यहां आपको बतला दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह और रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'मरजावां' में तारा जल्द ही नजर आने वाली हैं। इसके अलावा तारा हिट तेलुगु फिल्म 'आरएक्स 100' के हिंदी रीमेक में भी अभिनय करती नजर आएंगी।
एंटरटेनमेंट
तारा सुतारिया बचपन में दिखती थीं तैमूर जैसी