YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

फिल्म शूटिंग के बीच हिना ने रखा रोजा

फिल्म शूटिंग के बीच हिना ने रखा रोजा

छोटे पर्दे से मशहूर हुईं अभिनेत्री हिना खान इन दिनों फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पेरिस में हैं। अब चूंकि हिना पहले से ही रमजान में रोजे रखती आ रही हैं तो उन्होंने यहां शूटिंग के व्यस्त पलों में भी रोजे का एहतराम किया, जिससे फैंस काफी प्रभावित हुए हैं। बात अलविदा जुमा की है, जिस दिन हिना ने रोजा रखा। इसके साथ ही हिना ने इंस्टा स्टोरी के जरिए रोजे का अनुभव अपने फैंस से शेयर किया। शेयर किए गए इस वीडियो में हिना बता रहीं हैं कि पेरिस में उनके साथ टीम ने किस तरह से रोजा रखा। इस बीच उन्होंने यह भी बतलाया कि पेरिस में 18 घंटे का रोजा रखा है।  इतना लंबा रोजा रखा जाना वाकई कठिन काम है। बहरहाल हिना को रोजा रखने का गिफ्ट उनकी टीम मेंबर ने दिया। चेरी टोमेटो वाला गिफ्ट पाकर हिना बहुत खुश नजर आईं। यहां आपको बतला दें कि हिना खान इन दिनों पेरिस में बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और फिल्म की टीम के साथ एंजॉय कर रही हैं। ऐसे में पिछले दिनों ही उन्होंने एफिल टावर पर सेल्फी शेयर की थी और अब फोटो और वीडियो भी वो शेयर कर रही हैं, जिससे फैंस काफी खुश हैं। बहरहाल हिना का सबसे लंबा वाला रोजा  भी हो गया और उन्हें गिफ्ट भी मिल गया और अब वो शूटिंग में व्यस्त हो गईं। गौरतलब है कि कांन्स में हिना ने अपनी अपकमिंग डेब्यू फिल्म लाइन्स का पोस्टर भी जारी किया था। इस फिल्म में हिना ने कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया है। 
 

Related Posts