मुंबई । वैश्विक बाजारों में तेज बिकवाली के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 201.61 अंक प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,351.79 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 58.45 अंक गिरकर 15,693.95 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एचसीएल टेक में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और नेस्ले इंडिया में बढ़त थी। पिछले सत्र में सेंसेक्स 586.66 अंक की गिरावट के साथ 52,553.40 पर और निफ्टी 171 अंक की गिरावट के साथ 15,752.40 पर बंद हुआ था।
इकॉनमी
कमजोरी के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 52,350 और निफ्टी 15,693.95 के स्तर पर