YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

स्विगी ने 1.25 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने की घोषणा की

स्विगी ने 1.25 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने की घोषणा की

नई दिल्ली । देश में ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी ने सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 और प्रोसस की अगुवाई में 1.25 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 9,345 करोड़ रुपए) जुटाने की घोषणा की। सूत्रों के मुताबिक वित्त पोषण के इस दौर के पूरा होने के बाद कंपनी का मूल्यांकन 5.5 अरब डॉलर (करीब 41,125 करोड़ रुपए) हो जाएगा। 
स्विगी के प्रतिस्पर्धी जोमैटो ने हाल में अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) बंद की, इसके तहत उसका मूल्यांकन 64,365 करोड़ रुपये था। स्विगी ने कहा कि वित्त पोषण में कंपनी के दीर्घकालिक निवेशक प्रोसस के साथ ही अन्य मौजूदा निवेशकों एक्सेल पार्टनर्स और वेलिंगटन मैनेजमेंट ने भागीदारी की। इसके साथ ही सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 द्वारा भारतीय खाद्य वितरण श्रेणी में यह पहला निवेश है। 
भारत में फूड डिलीवरी का दायरा बहुत बड़ा है और अगले कुछ सालों में कंपनी इस श्रेणी को बढ़ाने के लिए आक्रामक तरीके से निवेश जारी रखेगी। हमारा सबसे बड़ा निवेश हमारे गैर-खाद्य व्यवसायों में होगा, जिसमें कम समय में जबरदस्त वृद्धि हुई है, खासकर पिछले 15 महीनों में।'' 
 

Related Posts