YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन में भीषण बारिश के बाद बह गया बांध, बांधों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल 

चीन में भीषण बारिश के बाद बह गया बांध, बांधों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल 


पेइचिंग । दुनियाभर में चीनी सामानों की गुणवत्‍ता अक्‍सर सवालों में रहती है। इसका ताजा उदाहरण चीन के इनर मंगोलिया इलाके में देखने को मिला है। मंगोलिया में भीषण बारिश के बाद बांध अबह गया और दूसरे को काफी नुकसान पहुंचा है। इस बांध की बहने से चीन के बांधों की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान उठ गया है। यह वहीं चीन है, जो कि ब्रह्मपुत्र नदी पर महाविशालकाय बांध बना रहा है।चीन का यह बांध मंगोलिया के हूलूनबुइर शहर में स्थित है।बांध रविवार को दोपहर में बह गया था। इस बांध में कुल 4 करोड़ 50 लाख क्‍यूबिक मीटर पानी जमा करने की क्षमता है। बांध टूटने की वजह से निचले इलाकों में बाढ़ आई गई,जिसके बाद चीन ने स्‍थानीय लोगों को वहां से निकाल लिया है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 
चीन के जल मंत्रालय ने बताया कि शहर में इस सप्‍ताह में 87 मिलीमीटर बारिश हुई है। बता दें कि खराब मौसम दुनियाभर के लिए इन दिनों चिंता का विषय बन गया है। यूरोप में भारी बारिश से बाढ़ आई हुई है, वहीं अमेरिका में भीषण गर्मी पड़ रही है।स्थानीय प्रशासन ने बताया कि 16 हजार से ज्‍यादा लोग बाढ़ की वजह से प्रभावित हुए हैं। 53 हजार 800 एकड़ फसल डूब गई है।चीन में बाढ़ से बचाने के लिए 98 हजार से ज्‍यादा जलस्रोत हैं। इसका इस्‍तेमाल बिजली बनाने के लिए भी किया जाता है। इनमें से 80 फीसदी बांध एक दशक पुराने हैं। 
 

Related Posts