पटना । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार 8 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं।किसान संगठन लगातार कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि सरकार साफ कर चुकी हैं कि कानून वापस नहीं होगा,लेकिन वह किसानों से बातचीत करने को तैयार है। इस बीच किसान आंदोलन को लेकर पूछे सवाल का जवाब देकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये कुछ राज्यों की बात है।
नीतीश ने कहा कि कुछ इलाकों में नए कृषि कानून को लेकर विरोध है। हालांकि, कोरोना के दौर में निरंतर आंदोलन करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कृषि नीति, किसी के खिलाफ नहीं है लेकिन कई इलाकों के लोगों के मन में कानून को लेकर अलग-अलग भावना है, तब फिर से बातचीत कर इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के दौरान 106 आवेदकों के मामलों की सुनवाई कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के दौरान नीतीश ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 106 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
रीजनल ईस्ट
कृषि कानूनों को लेकर देश के कुछ इलाकों में विरोध : नीतीश कुमार