दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है। सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आये हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 55.43 अंक करीब 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 40,210 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 28 अंक यानि 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,060 के आसपास कारोबार कर रहा है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 15,325.75 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी की मजबूती के साथ 15,014.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी आज कुछ खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज एफएमसीजी, आईटी, मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली से दबाव बना है जबकि ऑटो, मेटल, रियल्टी और पीएसयू बैंक शेयरों से बाजार को सहारा मिला है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.14 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.06 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.18 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.95 फीसदी की कमजोरी देखने में आई है हालांकि कारोबार के इस दौरान ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.29 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.36 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.92 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है।
निजी बैंक शेयर आज दबाव में दिख रहे हैं हालांकि पीएसयू बैंको में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निजी बैंकों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31,660.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इकॉनमी
शेयर बाजार गिरावट के साथ साथ खुला