नई दिल्ली। बकरीद के मौके पर अवकाश होने की वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 21 जुलाई को बंद रहेंगे। इसके आलावा मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बुधवार को बंद रहेगा। फोरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। मंगलवार 20 जुलाई को सेंसेक्स 354.89 अंक की गिरावट के साथ 52198.51 के स्तर पर और निफ्टी 120.30 अंक की कमजोरी के साथ 15632.10 के स्तर पर बंद हुआ। खराब ग्लोबल संकेतों से कल लगातार दूसरे दिन भी बाजार में दबाव रहा था। कल के कारोबार में बाजार एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ था। दिग्गज शेयरों के साथ ही कल भी मिड और स्मॉल कैप में गिरावट रही थी। बैंकिंग, रियल्टी और मेटल शेयर सबसे ज्यादा टूटे थे।
इकॉनमी
बकरीद पर अवकाश, शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार