YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 पाकिस्तान ने चाइनीज एप टिकटॉक पर लगाया प्र‎तिबंध  - आपत्तिजनक सामग्री परोसने का आरोप

 पाकिस्तान ने चाइनीज एप टिकटॉक पर लगाया प्र‎तिबंध  - आपत्तिजनक सामग्री परोसने का आरोप

इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने चीन के टिक टॉक ऐप पर एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिया है। आपत्तिजनक सामग्री परोसने के आरोप में पाकिस्तान ने टिकटॉक ऐप को बैन कर दिया गया है। पाकिस्तान की एक अदालत के आदेश के बाद इससे पहले इसी महीने दो दिन के लिए इस ऐप को बैन किया गया था। हालांकि, यहां कई वकील देश में सरकारी सेंसरशिप और पाकिस्तान की इंटरनेट और मीडिया पर नियंत्रण बनाने को लेकर समय-समय पर आलोचना करते रहते हैं। चाइनीज ऐप टिकटॉक को बैन करने को लेकर यहां टेलिकॉम अथॉरिटी ने कहा है कि यह एक्शन इसलिए लिया गया क्योंकि टिकटॉक पर लगातार आपत्तिनजक सामग्रियां अपलोड की जा रही थीं और शिकायत के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था। बहरहाल इस प्रतिबंध को लेकर टिकटॉक के जनप्रतिनिधि की तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है।
गौरतलब है ‎कि पाकिस्तान में टिकटॉक के उपयोगकर्ता बड़े पैमाने पर मौजूद हैं। कई लोग यहां इस ऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन सामान बेचने के लिए भी करते हैं। हालांकि पाकिस्तान में टिकटॉक की आलोचना भी होती है। टिकटॉक पर गंदी साग्रियां और एलजीबीटीक्यू कंटेंट परोसने के आरोप लगते हैं। जून के महीने में टिकटॉक ने करीब 6 मिलियन वीडियो को डिलीट किया था. यह कार्रवाई आम यूजर्स और अधिकारियों की शिकायत के बाद की गई थी. cइसमें से 15 फीसदी वीडियो इसलिए डिलीट किए गए थे क्योंकि वो अश्लील थे। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी थी। पाकिस्तान में प्रशासन ने पहले यूट्यूब से भी आपत्तिनजक कंटेंट ब्लॉक करने के लिए कहा था। यहां कई डेटिंग ऐप्स पर भी बैन है।
 

Related Posts