पुर्तगाल के कप्तान ओर युवेंटस क्लब के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो महंगी कारों के शौकीन हैं। रोनाल्डो विश्व के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने हाल ही में एक नई सुपर कार खरीदी है। रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो और वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह मैकलारेन की सीना सुपरकार के साथ खड़े नजर आए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोनाल्डो की इस नई सुपर कार की कीमत 6.6 करोड़ रुपए हैं। इससे पहले खबरें आई थीं कि रोनाल्डो विश्व की सबसे महंगी कार बुगाटी नोयर खरीदने जा रहे हैं। रोनाल्डो द्वारा खरीदी गई सीना का नाम ब्राजील के फार्मुला वन ड्राइवर एरीटोन सीना के नाम पर रखा गया है और ये एक स्पोर्ट्स कार है। मैकलारेन अलटीमेट सीरीज का ये तीसरा संस्करण है जबकि इससे पहले कम्पनी ने एफ1 और पी1 को लांच किया था। इस कार को मैकलारेन ने 2018 जिनेवा मोटर शो में भी पेश किया था।
रोनाल्डो के पास पहले से ही लेम्बोर्गिनी, फेरारी, रोल्स रॉयस, एस्टन मार्टिन, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज बेंज जैसी बेहतरीन कारें हैं।
स्पोर्ट्स
रोनाल्डो ने खरीदी सुपर कार