YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मध्यस्थता कराने पर खत्म हो सकता हैं किसान आंदोलन:  नरेश टिकैत 

केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मध्यस्थता कराने पर खत्म हो सकता हैं किसान आंदोलन:  नरेश टिकैत 


बागपत । भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को पिंजरे का तोता' बताकर कहा कि अगर सरकार चाहे,तब आंदोलन को खत्म करवा सकती है,इसके लिए उन्होंने राजनाथ सिंह से मध्यस्थता कराने की बात कही है। बागपत पहुंचे टिकैत ने कहा कि राजनाथ की बात पर किसान विश्वास करते हैं, उनके द्वारा मध्यस्थता करने पर इस आंदोलन का हल निकल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने साफ कहा कि जब तक कोई समाधान नहीं होता किसान दिल्ली से वापस नहीं लौटने वाले है। किसान अपनी पीड़ा लेकर केंद्र सरकार की चौखट पर बैठे हैं, लेकिन सरकार किसानों के साथ बदले की भावना के तहत व्यवहार कर रही है। सरकार लगातार हठधर्मिता दिखा रही है। 
नरेश टिकैत ने साफ कर दिया कि भारतीय किसान यूनियन चुनाव नहीं लड़ेगा। उन्होंने कहा कि ना भारतीय किसान यूनियन और न ही टिकैत परिवार का कोई सदस्‍य चुनाव लड़ेगा।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में संयुक्त मोर्चा फैसला लेगा कि भारतीय किसान यूनियन किस राजनीतिक दल का समर्थन करेगा और उनके साथ चुनाव में खड़ा होगा। 
 

Related Posts