YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोरोना के कारण लावारिस हुए बच्चों के लिए शुरु हुई मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

कोरोना के कारण लावारिस हुए बच्चों के लिए शुरु हुई मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
लखनऊ । कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो देने वाले निराश्रित-लावारिस बच्चों की मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का गुरुवार को शुभारम्भ किया। इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री योगी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना की पहली लहर में प्रधानमंत्री ने कई लोगों के लिए मुफ्त राशन, सिलेंडर आदि समेत कई योजनाओं की घोषणा की थी। दूसरी लहर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर परिवार को सुविधाएं मिलीं। स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को भी बढ़ाया गया। उन्होंने कहा इस योजना के तहत कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले निराश्रित-लावारिस बच्चों की सरकार मदद करेगी। उन्होंने बताया कि यह योजना निराश्रित हुए बच्चों के पालन-पोषण, उनकी शिक्षा और सुरक्षित भविष्य के लिए तैयार की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों को विशेष रूप से बच्चों के लिए एक योजना शुरू करने की सलाह दी। इस योजना को पीएम केयर्स फंड से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि 4,050 बच्चे या तो अनाथ हो गए या एक माता-पिता या कानूनी अभिभावक खो गए हैं, ऐसे बच्चों को हर महीने चार हजार रुपये दिए जाएंगे। उनके 18 साल के होने तक सरकार उनकी देखभाल भी करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की शिक्षा और कौशल विकास के लिए स्कूल स्थापित किए गए हैं। लड़कियों को लेकर सीएम योगी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय युवा लड़कियों की शिक्षा का ख्याल रखेगा। विवाह योग्य उम्र की लड़कियों को राज्य सरकार की ओर से 1,01,000 रुपये दिए जाएंगे।

Related Posts