मंगलवार को सोनीपत में अपना जन्म मनाने पहुंचे हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं के बीच के काटकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा आए पीएम झूठे वादे कर जनता को गुमराह करेंगे परंतु जनता इस बार उनका साथ नहीं देगी। तंवर ने कहा कि जैसे यूपी में राहुल और प्रियंका गांधी की यात्रा को जनता का पूरा प्यार मिला है, उससे जाहिर है कि जनता बीजेपी के झूठे वादे से थक चुकी है।
अशोक तंवर ने कहा कि सरकार संवैधानिक संस्थाओं का रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है। प्रधानमंत्री पर जमकर हमला करते हुए उन्होंने उनकी सरकार को जुमलों की सरकार बताया। तंवर ने कहा कि केंद्र सरकार झूठे वायदे कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राजनीतिक तैयारी चल रही है, उससे जाहिर है कि लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। देश की जनता इसके लिए पूरी तरह तैयार है और देश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
नेशन
अशोक तंवर ने कहा, जनता को झूठे वादों से गुमराह कर रहे पीएम मोदी