पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा है पाकिस्तानी क्रिकेटर भी टीम इंडिया के कप्तान कि विराट कोहली की तरह बनना चाहते हैं। यूनिस ने कहा कि पाक में कई युवा क्रिकेटर विराट की तरह खेलना चाहते हैं और उनकी बॉडी लैंग्वेज को कॉपी करना चाहते हैं। यूनिस ने एक कार्यक्रम से कहा, 'विराट को पाकिस्तान में भी लोग बहुत प्यार करते हैं। आज के दौर में कई पाक खिलाड़ी कोहली की तरह खेलना चाहते हैं और उनकी तरह फिट रहना चाहते हैं। साथ ही कहा कि वह भारत के लिए विश्व कप में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।' वहीं दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने भी विराट के आक्रामक व्यवहार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कई लोग इसे अकड़ समझने की गलती करते हैं। रिचर्ड्स ने कहा, 'मुझे ऐसे लोग पसंद आते हैं। लोग इसे अकड़ समझने की गलती करते हैं पर मेरी नजर में यह खुद पर भरोसा करने वाली बात है।'