मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ शुरु हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दिग्गज कंपनियों एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी के शेयरों के नीचे आने के साथ ही विदेशी कोषों में गिरावट से भी बाजार फिसला है। इससे सेसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक नीचे आया है। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक पहले 150 अंकों से अधिक ऊपर आया पर बाद में बाजार में बिकवाली हावी होने से सेंसेक्स 141.67 अंक करीब 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ ही 52,695.54 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 42.05 अंक करीब 0.27 फीसदी फिसलकर 15,782 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक फीसदी की गिरावट एलएंडटी के शेयरों में हुई। इसके अलावा सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयर भी नीचे आये। एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाइटन और मारुति के शेयरों में बढ़त रही।
इकॉनमी
शेयर बाजार में गिरावट