मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपये की कमजोर शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे नीचे आकर 74.58 के स्तर पर आ गया। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.55 पर खुला और फिर 74.58 तक गिर गया, यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट को दिखाता है। इससे पहले गत दिवस रुपया गुरुवार को 74.46 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 फीसदी बढ़कर 92.87 पर पहुंच गया।
इकॉनमी
रुपये की कमजोर शुरुआत