भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे से लौटते ही बेटी समायरा से लोगों को मिलवाया। रोहित ने घर लौटने ही बेटी समायरा की प्यारी सी वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। रोहित के सोशल मीडिया पर बेटी समायरा की तस्वीर और वीडियो को प्रशंसकों ने भी बेहद पसंद किया है। समायरा का जन्म 31 दिसंबर हुआ था। रोहित उस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। बेटी के जन्म की खबर सुनकर रोहित बीच टेस्ट सीरीज में ही भारत वापस लौट गए थे लेकिन एकदिवसीय सीरीज के लिए उन्हें फिर से ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा था। पिता बनने के बाद से ही रोहित न्यूजीलैंड दौरे पर होने के कारण बेटी के साथ समय नहीं बिता पाए हैं।