YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

संग्रहालय में रखा जा सकता है ट्रंप बेबी ब्लिम्प को -संग्रहालय हासिल करना चाहता है रबर से बने ब्लिम्प को

संग्रहालय में रखा जा सकता है ट्रंप बेबी ब्लिम्प को  -संग्रहालय हासिल करना चाहता है रबर से बने ब्लिम्प को

एक रोते हुए बच्चे की आकृति वाले विशालकाय गुब्बारे, ट्रंप बेबी ब्लिम्प को लंदन संग्रहालय में रखा जा सकता है। इस ब्लिम्प शक्लोसूरत के अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की शक्ल से मिलती जुलती है। इस संग्रहालय ने कहा है कि वह रबड़ के बने इस ब्लिम्प को हासिल करना चाहता है। संग्रहालय ने कहा है कि उसे आशा है कि ट्रंप के ब्लिम्प के साथ ही उसे लंदन के मेयर सादिक खान का भी ऐसा बना गुब्बारा उन्हें मिल जाएगा। खान की आकृति वाला गुब्बारा ट्रंप समर्थकों ने बनाया था। ट्रंप और खान सार्वजनिक तौर पर झगड़ चुके हैं। ट्रंप ने सोमवार को एक ट्वीट करके खान को बुरी तरह से पराजित बताया तो खान के प्रवक्ता ने इसका जवाब देते हुए इसे बचकानी बेइज्जती की संज्ञा दी। यह गुब्बारा अमेरिकी राष्ट्रपति के विरोध स्वरूप तब बनाया गया था जब वे बीते साल अपनी पहली यात्रा पर लंदन आए थे। इस ब्लिम्प को बनाने वालों के अनुसार उनकी योजना इस सप्ताह ट्रंप की राजकीय यात्रा के समय इसे संसद के बाहर हवा में उड़ाने की योजना है। 

Related Posts