YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हिमाचल के प्रदेश के किन्नौर ज़िले में  पहाड़ी के ऊपर से पत्थर टूटकर गिरने से 9 पर्यटकों की मौत 

 हिमाचल के प्रदेश के किन्नौर ज़िले में  पहाड़ी के ऊपर से पत्थर टूटकर गिरने से 9 पर्यटकों की मौत 

किन्नौर । हिमाचल के प्रदेश के किन्नौर ज़िले में  सांगला वैली  में अचानक पहाड़ी के ऊपर से पत्थर टूटकर गिरने से हुए हादसे में 9 पर्यटकों की जान चली गई। ये सभी पर्यटक दिल्ली एनसीआर के थे। नीचे बह रही नदी तक आते आते पथ्थरों की रफ़्तार इतनी तेज़ हो गई कि उन्होंने नदी पर बने लोहे के पुल को भी तोड़ दिया। भारी बोल्डर और पत्थरों के गिरने की इस घटना की चपेट में आसपास के कई टूरिस्ट आ गए। इनमें से 9 की जान चली गयी जबकि तीन की हालत गंभीर है। पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश के कई ज़िलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन ये सबसे भयानक हादसा है। पत्थरों से आसपास के घरों, सेब के बाग़ और खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ से कैसे बड़े बड़े पत्थर लुढ़क कर नीचे घाटी में आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे लोहे के पुल से एक विशाल बोल्डर टकरा गया और पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
 

Related Posts