नई दिल्ली । पाकिस्तान खूफिया एजेंसी आईएसआई के लिए सेना की जासूसी के मामले में दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके से मोहसीन नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई है। मोहसीन तीन बार पाकिस्तान जा चुका है, वह पाकिस्तान एम्बेसी के भी लगातार संपर्क में था। मोहसीन पेशे से स्क्रैप डीलर है।
मोहसीन पहले गिरफ्तार हुए हबीबुर्रहमान के जरिये सेना के गिरफ्तार नायक परमीजीत की बहन के बैंक अकॉउंट में पाकिस्तान से आया पैसा भिजवाता था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहसीन पाकिस्तान जाने वाले लोगों का वीजा लगवाने में भी बिचौलिए का काम करता था।
इस मामले में मोहसीन का सबसे अहम किरदार बताया जा रहा है। हबीबुर्रहमान से पिछले तीन साल से जुड़कर मोहसीन भारतीय सेना की जासूसी और पाकिस्तान आईएसआई के लिए काम करने की एक बीच की अहम कड़ी था।
ज्ञात रहे कि इस मामले में पहले गिरफ्तार हुए सेना के नायक परमजीत दहिया और हबीबुर्रहमान को क्राइम ब्रांच पोखरण और आगरा स्थित भारतीय सेना के दो अहम सेंटर लेकर भी गयी थी।
लीगल
तीन बार पाकिस्तान जा चुका मोहसीन सेना की जासूसी मामले में गिरफ्तार