YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

भाजपा अब जनता का ‘आशीर्वाद’ लेगी जिसने उसकी सांस छीन ली पर ऑक्सीजन नहीं दी : अखिलेश यादव 

भाजपा अब जनता का ‘आशीर्वाद’ लेगी जिसने उसकी सांस छीन ली पर ऑक्सीजन नहीं दी : अखिलेश यादव 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में सभी दलों के नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है। सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है। शुक्रवार को अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसदों के गांव-गांव जाकर ‘आशीर्वाद’ लेने को को लेकर तंज कसा है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सुना है वो भाजपा गांव-गांव जाकर ‘आशीर्वाद’ लेगी जिसने जनता की सांस छीन ली पर ऑक्सीजन नहीं दी, महंगे सिलेंडर से चूल्हे बुझा दिए, महंगी बिजली से घरों में अंधेरा कर दिया, किसान-मजदूर, महिला, शिक्षक, युवा, दलित, पिछड़े सबका उत्पीड़न किया, काम-रोजगार दिया नहीं, रोजी-रोटी और छीन ली।' इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि भाजपा अपने उप्र के सांसदों से यूपी की दुर्दशा व दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है, इससे पता चलता है कि दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है। भाजपा चाहे कितनी भी बैठकें कर ले पर अब जनता इन्हें उठाकर और हटाकर ही दम लेगी। आंकलन बाद में और (झूठी) तारीफ़ पहले, वाह रे भाजपा। ज्ञात हो कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों को राज्य सरकार की उपलब्धियों के संबंध में पुस्तक दी हैं। एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत स्थानीय शिल्पियों द्वारा निर्मित एक बैग में मुख्यमंत्री के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालती पुस्तकें, राज्य सरकार के लगभग 52 महीनों के कार्यकाल में जन कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों, उनके सफल क्रियान्वयन और उपलब्धियों को दर्शाती एक पुस्तक के अलावा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रकाशित एक पुस्तिका भी थी। इसी दिशा में उनको उपलब्धियों की पुस्तिका भेंट की गई जिससे वह उत्तर प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों को गांव-गांव के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकें।
 

Related Posts