इंडोनेशिया के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई कैंसर की बीमारी से उबर गये हैं और अप्रैल में मलेशियाई ओपन के साथ वापसी करेंगे। वेई ने इससे पहले मार्च में ऑल इंग्लैंड के वापसी की योजना बनाई थी जिसे अब आगे बढ़ा दिया है। तीन बार के ओलिंपिक रजत पदक विजेता और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी चोंग वेई पिछले साल जुलाई से बैडमिंटन से दूर हैं जब उनके नाक के कैंसर के शुरुआती चरण से पीड़ित होने का पता चला था। मलेशिया का इस स्टार खिलाड़ी ने इसके बाद ताइवान में उपचार कराया। उन्होंने साफ कहा कि वह संन्यास नहीं लेंगे और उन्होंने पिछले महीने ही अभ्यास शुरु किया है। इससे पहले भी खेल जगत में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने कैंसर की बीमारी के खिलाफ जंग लड़कर मैदान में वापसी की है। इसमें सबसे चर्चित नाम भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का है जिन्होंने फेफड़े के कैंसर के खिलाफ अपनी जंग जीती और मैदान में वापसी की। मशहूर साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग भी कैंसर की बीमारी से लड़ने के बाद साइकिलिंग की दुनिया में लौटे थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन ओडोनल भी ऐसे क्रिकेटरों में शामिल थे।