मशहूर कोरियोग्राफर- अभिनेता प्रभु देवा मशहूर गाने मुकाबला- मुकाबला को स्ट्रीट डांस 3डी के लिए फिर से बनाने की तैयारी में जुटे हैं। इस कड़ी में अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि प्रभुदेवा के डांस को देखते हुए उनके रोंगटे खड़े हो गए। शुक्रवार को ट्वीट करते हुए वरुण ने कहा 25 सालों बाद वापसी। प्रभु देवा के मैजिक को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता। उन्हें देखते हुए मेरे रोंगटे खड़े हो गए और मैं चुप रहूंगा। बता दे कि स्ट्रीट डांस 3डी एक डांस ड्रामा है, जिसे रेमो डिसूजा निर्देशित कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले रेमो नहीं एबीसीडी- एनीबडी कैन डांस और एबीसीडी 2 जैसी फिल्मों को भी बनाया है। यह फिल्म साल 2020 में जनवरी को रिलीज होगी। इसके निर्माता भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा है। बता दें कि फिल्म में वरुण धवन के अलावा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी है।