YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 नेशनल हाईवे पर 4 मील व 7 मील के पास लैंडस्लाइड होने से नेशनल हाईवे बंद -लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़क बहाली के कार्य में जुटी, 3 लापता ट्रैकर्स सुरक्षित

 नेशनल हाईवे पर 4 मील व 7 मील के पास लैंडस्लाइड होने से नेशनल हाईवे बंद -लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़क बहाली के कार्य में जुटी, 3 लापता ट्रैकर्स सुरक्षित

मंडी। हिमाचल प्रदेश में लगातार भूस्खलन खी घटनाएं हो रही हैं। आलम यह है कि हाईवे और प्रदेश के रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं है। मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है। यहां पर मंडी से आगे पंडोह के पास सात मील में भारी पत्थर सड़क पर गिरे हैं। इससे एक सब्जी की जीप भी चपेट में आई है और चालक घायल है। वहीं, हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 4 मील व 7 मील के पास बार-बार लैंडस्लाइड होने से नेशनल हाईवे बंद हो रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी मौके पर लगातार जुटी हुई है। लाहौल स्पीति मे लापता तीनों ट्रैकर्स सुरक्षित बताए गए हैं। 
  इस हाईवे पर सफर करना बेहद खतरनाक हो गया है। रोजाना यहां पत्थर गिर रहे हैं और सड़क बंद हो रही है। फोरलेन की कटिंग से लगातार पहाड़ दरक रहे हैं। वहीं, शिमला में रुलदूभट्टा में एक घर की दीवार गिरने से नौ साल की बच्ची घायल हुई है। कुल्लू जिले में सैंज-लारजी सड़क में कछण नाला में भारी मलबा आने से यातायात अबरुद्ध हुआ है। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़क बहाली के कार्य में जुटी हुई है और जल्द मार्ग बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं। सूबे के लाहौल स्पीति मे घेप पीक से लापता हुए तीनों ट्रैकर्स का पता चल गया है। ये सुरक्षित हैं और सिस्सु पहुंचे हैं। तीनों ट्रैकर्स राजस्थान के थे और 27 जुलाई के बाद से लापता थे। लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने तीनों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है। बीकानेर के निंकुज जायसवाल अपने दो साथियों के साथ होटल त्रिवेणी में रुके हुए थे और ट्रैंकिंग पर निकले थे।
 

Related Posts