YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 इंटरमीडिएट में 97.88 तथा हाईस्कूल में 99.53 फीसद सफल

 इंटरमीडिएट में 97.88 तथा हाईस्कूल में 99.53 फीसद सफल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी इलाहाबाद बोर्ड ने वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा में कक्षा-10 व 12 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम को बेवसाइट पर लोड कर दिया गया है। इंटरमीडिएट में 97.88 तथा हाईस्कूल में 99.53 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के करीब सौ वर्ष के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बिना परीक्षा के परिणाम घोषित किया गया है। इस बार प्रदेश में हाईस्कूल में 29.94 लाख व इंटर में 26.1 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकेंगे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में हाईस्कूल के 29.94 लाख और इंटर के 26.1 लाख से अधिक विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के उत्तीर्ण किया जाना था। बोर्ड ने 10वीं के परीक्षार्थियों को 9वीं के 50 प्रतिशत व 10वीं की प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक देकर उत्तीर्ण करने की गाइडलाइन तैयार की है। ऐसे ही इंटर के परीक्षार्थियों को 10वीं के 50 प्रतिशत, 11वीं के 40 व 12वीं प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक देकर उत्तीर्ण करने की गाइडलाइन के आधार पर परिणाम तैयार किया है। 
 

Related Posts