YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

अपने पिछले संबंध के बारे में कैटरीना ने किए खुलासा

अपने पिछले संबंध के बारे में कैटरीना ने किए खुलासा

अपने पिछले संबंध के बारे में खुलकर बात करते हुए कटरीना कैफ ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी दौर था, जब काम की जगह उनका ध्यान अन्य चीजों पर था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है। बीएफएफ विद वोग सीजन- 3 में अनाइता श्रॉफ अदजानिया के साथ आई कटरीना ने इस बारे में अपने खुलकर विचार रखें। उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी में एक ऐसा भी दौर आया, जब मैं काम से ज्यादा किसी और चीज पर ध्यान लगाती थी। उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान अपने रिलेशनशिप पर था और वह खुश थी। कैटरीना ने यह भी कहा कि उन्हें इसका तो कोई अफसोस नहीं है। कटरीना ने बताया कि इसके बाद उनकी जिंदगी में बदलाव आए और वह काम और किरदारों को लेकर ज्यादा सोचने लगी। कैटरीना ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्होंने काफी मेहनत की है। उन्होंने बताया कि राजनीति, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और न्यूयार्क में उन्होंने कहा कि अलग तरह से काम किया, जिसमें वह भिन्न भूमिकाओं में नजर आई। गौरतलब है कि पहले सार्वजनिक स्थानों पर कटरीना अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करने से अक्सर कतराती थी। बता दें कि वह पहले अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में थी। दोनों का संबंध 2 साल तक रहा और फिर साथ 2016 के शुरुआत में दोनों अलग हो गए।

Related Posts