YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 टाटा कंपनी पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी -वाहनों की लागत के महंगे होने के कारण ‎लिया यह फैसला

 टाटा कंपनी पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी -वाहनों की लागत के महंगे होने के कारण ‎लिया यह फैसला

नई दिल्ली ।  भारत की दिग्गज वाहन निर्माता अगले सप्ताह से भारत में अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक वाहनों को बनाने में आ रही लागत के महंगे होने के कारण कंपनी यह फैसला कर रही है। बता दें कि यह तीसरी बार होगा, जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। टाटा मोटर्स ने इससे पहले इस साल मई महीने में अपने वाहनो की कीमतों में 1.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। जबकि, कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में अपनी कारों की कीमतों को 26,000 रुपये तक महंगा कर दिया था। बता दें कि टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी टीयागो, टीगोर, नेक्सन, हे‎रियर और सफारी जैसी पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री करती है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भी अपने ग्राहकों को झटका देने जा रही है। जापान की दिग्गज कार निर्माता अपनी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमतों को 1 अगस्त 2021 से 2 फीसदी तक महंगा करने जा रही है। बता दें कि   इनोवा क्रिस्टा  कंपनी की लोकप्रिय मल्टी परपज व्हीकल है, जिसकी भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 16.11 लाख रुपये है। 
कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि  इनोवा क्रिस्टा को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ रहा है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी स्वीफटऔर सीएनजी मॉडल लाइन-अप की कीमतों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। बता दें ‎कि टाटा मोटर्स  ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह अपने पैसेंजर वाहनों को महंगा करने की योजना बना रही है। हालांकि, तब कंपनी ने यह नहीं बताया था कि वाहनों की कीमतों में कब और कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। ऐसे में
 

Related Posts