सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी ने चालू वित्त वर्ष में 33 फीसदी वृद्धि के साथ 9,500 करोड़ रुपए की आमदनी का लक्ष्य रखा है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाली केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम एनबीसीसी एक नवरत्न कंपनी है। एनबीसीसी ने अपने प्रशासनिक मंत्रालय के साथ 2019-20 के लिए प्रारंभिक समझौता भी कर लिया है। यह करार कंपनी के लिए विभिन्न वित्तीय मापदंडों, गतिशील मापदंडों, क्षेत्र विशिष्ट और उद्यम विशिष्ट मापदंडों के आधार पर प्रदर्शन लक्ष्य निर्धारित करता है। 2018-19 में एनबीसीसी की आमदनी पिछले वित्त वर्ष से 21.63 फीसदी से बढ़कर 7,141.60 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 384 करोड़ रुपए रहा था।