YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ब्रिटेन 3.2 करोड़ लोगों को अगले माह से लगेगी कोरोना-रोधी वैक्सीन की बूस्‍टर डोज  

 ब्रिटेन 3.2 करोड़ लोगों को अगले माह से लगेगी कोरोना-रोधी वैक्सीन की बूस्‍टर डोज  

लंदन । ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश सरकार अगले माह से देश के 3.2 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज देने का काम शुरू करेगी। इस अभियान के लिए 2000 फार्मेसी को जोड़ा गया है। 
रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो बूस्‍टर डोज का यह अभियान 6 सितंबर से शुरू हो सकता है। इस टीकाकरण कार्यक्रम को इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा करने की योजना है। ब्रिटेन में जारी ताजे आंकड़ों के मुताबिक देश के 88.5 फीसदी वयस्कों को टीके की पहली खुराक और 72.1 फीसदी वयस्कों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है।
वहीं ब्रिटिश सरकार युवाओं को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कथित ‘वॉउचर फॉर वैक्सीन’ योजना भी बना रही है जिसमें शॉपिंग वॉउचर से लेकर पिजा डिस्काउंट और उबर यात्रा पर रियायत देने तक की पेशकश शामिल है। सरकार समर्थित योजना के तहत कई यात्रा और फूड डिलिवरी ऐप उन लोगों को रियायती दर पर यात्रा कराने या भोजन परोसने की पेशकश कर रहे हैं, इनमें टीकाकरण केंद्र तक मुफ्त में पहुंचाने और पहले ही टीका लगवा चुके लोगों को सस्ता खाना देने तक की पेशकश शामिल है। उबर, बोल्ट, डिलिवरु और पिजा पिलग्रिम्स कुछ चुनिंदा ब्रांडों में हैं जो सरकार की योजना का हिस्सा है।
 

Related Posts